आलिया भट्ट डिलीवरी के बाद अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. वह फिट होने के लिए योगा कर रही हैं और साथ ही साथ जिम में भी जमकर पसीना बहा रही हैं. अब आलिया ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह योगा करती नजर आ रही हैं. उन्होंने डिलीवरी के बाद अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने नई मांओं को फिटनेस को लेकर एक खास मैसेज दिया है.
Alia Bhatt is focusing on her fitness after delivery. She is doing yoga to be fit and at the same time sweating profusely in the gym. Now Alia has posted one of her latest photos, in which she is seen doing yoga. She has told about her fitness journey after delivery. Along with this, he has given a special message to new mothers regarding fitness.
#AliaBhattFitnessAfterDelivery #Aliabhattworkout